चायल‌ विधायक के PRO की‌ गुंडा गर्दी पत्रकार को फोन पर दी जान से मारने की धमकी।

चायल‌ विधायक के PRO की‌ गुंडा गर्दी पत्रकार को फोन पर दी जान से मारने की धमकी।


लाकडाउन के दौरान दो गरीब परिवारों को फोन से मदद करने की सूचना देना पडा महँगा। 


कौशाम्बी । चायल विधायक  संजय कुमार गुप्ता के PRO विवेक श्री वास्तव को‌ एक  पत्रकार को‌ दो गरीब परिवारो की मदद करने की सूचना देना महंगा पड गया मोहम्मदपुर असवाँ ग्राम सभा के दो गरीब परिवार जिसके यहाँ सुबह से चूल्हा न जलने की सूचना कुछ ग्रामीणों के द्वारा एक‌ पत्रकार को मिली जिसके बाद पत्रकार ने भरवारी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को फोन किया लेकिन फोन न उठाने पर नगर पालिका कर्मचारी बब्लू गौतम को फोन किया गया जहाँ से जवाब आया की भोजन पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी नहीं इसकी जिम्मेदारी विधायक के PRO विवेक श्रीवास्तव की है। फिर विवेक श्रीवास्तव का नम्बर दिया और कहा उनसे बात कर लो फिर विवेक श्रीवास्तव के फोन नम्बर पर कयी बार फोन करने पर फोन नही उठा उसके सांसद विनोद सोनकर द्वारा बनाये गये हेल्प लाइन नम्बर पर फोन करके सूचना दी सूचना देने के बाद कर्मचारियों ने भोजन पहुँचाने का अस्वासन‌ दिया लेकिन  साम तक भोजन न उपलब्ध होने पर साम गरी 7:45 मिनट फिर से विवेक को फोन किया गया फोन उठाने के बाद चायल विधायक के PRO विवेक श्रीवास्तव ने शिकायत न सुन कर पत्रकर से बत्तमीजी से बात करना सुरू कर दिया और फिर गाली गलौज करने के बाद धमकी देते हुए फोन काट दिया ।
अब जिसका आडियो वायरल  हो रहा है। पत्रकार का कहना की अगर इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पास जाकर न्याय की गुहार लगायेगा।


Popular posts
मलूक नागर, माननीय सांसद, बिजनौर लोक सभा क्षेत्र ने पत्र लिख कर अपनी सांसद निधि से उत्तर प्रदेश व बिजनौर लोक सभा क्षेत्र के सभी कोरोना वायरस से पीड़ितों की सहायता के लिए सवा करोड़ रुपए (1,25,00,000/- रुपए) की धनराशि सहायता के रूप में दिया है।
कोरोनावायरस: आगरा में 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
आगरा में करोना से पहली मौत - जाने माने एस. आर. हॉस्पीटल के मालिक डाक्टर की मौत।
रविवार को मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले नहीं करें अल्कोहल वाले सैनेटाइजर का इस्तेमाल
Image