यू तो नही कुछ वजूद मेरा ,तेरे दिल की दहलीज पर ।।।।। फिर भी न जाने क्यों हक़ जताने को ,,,,,,,,दिल करता है ।।।। जानता हूं, मेरी अभी कुछ नहीं हो तुम,, फिर भी , अपना बनाने को ,,,,,,,,दिल करता है ।।।। आसां नही इश्क़ ज़माने में 'अक्स' फिर भी ,,,,,
खुद को मुक़द्दर की ज़िद से आजमाने का दिल करता है ।।।।
खुद को मुक़द्दर की ज़िद से आजमाने का दिल करता है..